डूंगरपुर. सीमलवाड़ा रोड पर गोरादा घाटा के पास शुक्रवार दोपहर के समय सवारियां लेकर आ रही एक क्रूजर जीप और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुई. इसके बाद जीप बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में एक चार साल की मासूम बच्ची सहित 11 जने घायल हो गए है.
हादसा शुक्रवार दोपहर के समय हुआ. क्रूजर जीप और ऑटो में बैठी सवारियों को चोटें आई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल की ओर रवाना किया गया, यहां इमरजेंसी में सभी का इलाज किया गया.
हादसे में गलंदर निवासी रेखा (28) पत्नी जयंतीलाल, बोरी निवासी सुरेश (17) पुत्र जीवा डामोर, सांसरपुर निवासी प्रवीण (15) पुत्र बाबूलाल, माल चौकी निवासी बसंत (16) पुत्र हामजी, अन्नपुरा निवासी अतु (4) पुत्री बाबूलाल, मालचौकी निवासी गौतम (17) पुत्र बबला रोत, धंबोला निवासी लक्ष्मी रोत (45) पुत्र शंकरलाल गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं 4 अन्य को मामूली चोटें आई थी जो मौके से ही चले गए. सूचना पर वैंजा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
The post क्रूजर जीप और ऑटो की टक्कर में 4 साल की बच्ची सहित 11 घायल appeared first on Udaipur Kiran