युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940, सूर्योदय 06.54, सूर्यास्त 05.54, ऋतु – शीत, माघ शुक्ल पक्ष षष्ठी, रविवार, 10 फरवरी – 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा. आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल.
मेष राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है. आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा. आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी. घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं. आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है. उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे.
वृषभ राशि :- आपके लिए आज का दिन कष्टपूर्ण रहने के आसार हैं. अनेक चिंताएं सताएंगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा. स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा. आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं. किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा. आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी. अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा.
मिथुन राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दुगुनी वृद्धि होगी. पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे. मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा. विवाहोत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है. समयानुसार उत्तम भोजन सुख है.
कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है. आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं. आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. पदोन्नति की पूरी संभावना है. परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी. माता का आरोग्य अच्छा रहेगा. धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे. घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे. दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा.
सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है. कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे. आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा. क्रोध पर संयम रखिएगा. व्यवसाय में बाधा उपस्थित होने की संभावना है व उच्चपदाधिकारियों की अप्रसन्नता के कारण दुखी होने की संभावना भी है. आरोग्य मध्यम रहेगा.
कन्या राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें. आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें. परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है. संभवत: प्रवास न करें. हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें. हालांकि, मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा.
तुला राशि :- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा. यात्रा-पर्यटन के योग हैं. आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है. तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है. मान-सम्मान मिल सकता है.
वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है. आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा. तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा. प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे. दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. स्त्री मित्रों के साथ मेल-मिलाप व प्रणय प्रसंग से आनंद में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ के संकेत मिलेंगे एवं अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. बीमारियों से पीड़ितों को राहत मिलेगी.
धनु राशि :- आपके लिए आज का मिला-जुला रहेगा. यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा. संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा. आज कोई यात्रा प्रवास करने से आपको बचना होगा. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बरतें.
मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा. आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे. घर में परिवारजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने की वजह से मन में अशांति होगी. समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है एवं शांतिपूर्ण निद्रा का अभाव रहेगा. जल एवं स्त्रियों से संभलिएगा. क्योंकि धन कि हानि एवं अपयश का योग है.
कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपके ऊपर से आज चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे. मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा. भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा. आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं. कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है.
मीन राशि :- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपको अपनी जिह्वा पर संयम न रखना होगा, क्योंकि लड़ाई-झगड़े की संभावना बन रही है. खर्च पर भी संयम रखना अति आवश्यक है. धन सम्बंधित लेन-देन में भी अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है. परिवारजनों से मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं. खान-पान में भी संयम बरतें.
http://udaipurkiran.in/hindi