नई दिल्ली. टाटा समूह की वैश्विक वितरण एवं व्यापार कंपनी टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने आनंद सेन को कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति एक दिसंबर से प्रभावी है. सेन के पास टाटा स्टील में विभिन्न पदों पर काम करने का 35 साल से अधिक का अनुभव है. कंपनी के बयान में कहा गया कि उन्हें 10 अक्टूबर 2019 को गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया गया था. अपनी नए दायित्वों के अंतर्गत वह अपने काम की रिपोर्ट कंपनी के प्रबंध निदेशक नोएल नवल टाटा को देगा.
