लंदन. ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस में उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की बैठक के दौरान ट्रंप का मजाक उड़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियों में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दिख रहे हैं. इस वीडियो में तीनों नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चर्चा करते दिख रहे हैं.
ट्रूडो, मैक्रों, जॉनसन और एक अन्य वीआईपी बकिंघम पैलेस कार्यक्रम में आपस में कुछ बातचीत करते हुए ट्रंप का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस क्लिप में किसी ने भी ट्रंप का नाम तो नहीं लिया लेकिन वह जिन बातों की चर्चा कर रहे थे वह ट्रंप से संबंधित माना जा रहा है. वीडियो पर अमेरिकी राजनीति के जानकर इयान ब्रेमर ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा है ट्रंप के साथ यह हर नाटो सम्मेलन में होता है. हर जी7 और जी20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति का पीठ पीछे अमेरिकी सहयोगियों द्वारा भी मजाक उड़ाया जाता है. गौरतलब है कि लंदन में नाटो का सम्मेलन हो रहा है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अन्य नेता शामिल हुए हैं.