लखनऊ. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से यह अब तक का सबसे बुरा दौर है. यूपी के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रहीं बलात्कार और अत्याचार की घटनाओं को दिल दहलाने वाला बताते हुए यादव ने ट्वीट किया, प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ जिस प्रकार दुष्कर्म, अत्याचार व हत्याओं की ख़बरें आ रही हैं वे दिल दहलाने वाली हैं. सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं के लिए यह आज तक का सबसे ख़राब दौर है. यह घोर निंदनीय है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में बलात्कार की किसी खास घटना का कोई जिक्र नहीं किया है.
