
मुंबई. के कई इलाकों में हुई बारिश से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ 14 और एसडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नाशिक, कोल्हापुर, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की वजह से अब तक 181 जानवरों की भी मौत हुई है.
भारी बारिश की वजह से राज्य की नई नदियां उफान पर हैं. वर्धा नदी में आई बाढ़ की वजह से महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. पालघर में वैतरणा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सरकार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है. बारिश से प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारी फील्ड में लोगों की सहायता में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि जान-माल की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी से अलर्ट है.
करंट लगने से 24 की मौत
सूखा प्रभावित मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 24 की मौत करंट लगने से हुई है.
नागपुर में एक शख्स की मौत
नागपुर शहर में भारी बारिश की वजह न्यू बाबुल खेड़ा इलाके के तीन मंडी चौक पर एक मकान के ढहने से एक शख्स की मौत हो गई. इस हादसे में मृत शख्स की पत्नी भी घायल हो गई.महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में लगातार बारिश के बीच 45 गांवों में 11,000 से अधिक बारिश प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में बारिश से 102 की मौत , एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात