Tuesday , 21 March 2023

आकाशीय बिजली से मृत व्यक्तियों परिजनों को 12 लाख की सहायता

प्रभुनाथ शुक्ला/भदोही,उत्तर प्रदेश 

तीन पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन ने दिए चार-चार लाख रुपए

भदोही 27 जुलाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा का असर दिखने लगा है. आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मृत्यु पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए आपदा कोष से दैवीय सहायता उपलब्ध करायी है.
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि 25 जुलाई सोमवार को बारिश के दौरान शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 33 साल की कुसुम यादव (33) निवासी जंगलपुर, तहसील ज्ञानपुर व 12 वर्षीय किशोर जिलाजीत यादव ग्राम लक्ष्मनिया तहसील औराई एवं 26 जुलाई को 70 वर्षीय बुजुर्ग हरिशंकर सरोज निवासी ग्राम रयां तहसील भदोही की मृत्यु हो गई थी.
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में तत्काल चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता परिजनों को उपलब्ध करा दी गई है. आकाशीय बिजली की चपेट में आए सभी घायलों का समुचित उपचार किया जा रहा है.

आकाशीय बिजली से मृत व्यक्तियों परिजनों को 12 लाख की सहायता