बस्ती, उत्तर प्रदेश:- लग्न के इस मौसम में शादियों का सिलसिला जारी है ऐसे में डीजे बजाना लाजमी है लेकिन कभी-कभी डीजे बजाना आत्मघाती भी साबित हो रहे हैं जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में हर दिन कहीं ना कहीं से यह खबर आ रही है कि डीजे बजाने को लेकर मारपीट शादियों में आम बात हो गई हैं लेकिन मामला तब और गंभीर हो जाता है जब इस मारपीट में किसी की जान चली जाए ऐसा ही एक मामला रुधौली थानाक्षेत्र अंतर्गत निपनिया कला से आ रहा है. कल रविवार दिनांक 21 अप्रैल 2024 को गनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बंधुआ से बारात रुधौली थाना क्षेत्र के निपानिया कला में गई हुई थी, सूत्रों की माने तो भाजपा पार्टी से संबंधित गाना बजाने को लेकर मारपीट शुरू हुआ निपानिया कला गांव के कुछ दबंग लोग किसी अन्य पार्टी का गाना बजाने के लिए आमादा थे जिसको लेकर कहा सुनी हो गई हाथापाई भी हो गई किसी तरीके से मामले को वहां पर मौजूद लोगों ने शांत किया और अगुवानी व शादी जयमाल का कार्यक्रम पूर्ण किया, इसके बाद जो लोग अगुवानी के समय विवाद किए थे उन लोगों ने गुटबंदी करके जनवास पर रात के लगभग 12:00 बजे लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे भगदड़ मच गई नारायण उपाध्याय को अकेला पाकर इन आततायियों ने जमकर मारा पीटा, इस मारपीट में नारायण उपाध्याय उम्र 13 वर्ष पुत्र श्री चंद उपाध्याय ग्राम बंधुआ को गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर रूप से घायल नारायण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया नारायण उपाध्याय गनेशपुर नगर पंचायत में स्थित हंसराज लाल इंटर कॉलेज में कक्षा 8 का छात्र था बंधुआ गांव से गई बारात में वह भी शामिल था. इन सारी घटनाओं की सूचना पुलिस को टेलीफोन के माध्यम से दी गई परंतु सूचना देने के बाद भी पुलिस ने इस घटना का संज्ञान नहीं लिया. नारायण के मृत्यु की सूचना मिलते ही बंधुआ गांव में शोक व्याप्त हो गया घटना की लिखित शिकायत रुधौली थाने पर मृतक नारायण उपाध्याय के पिता श्री चंद उपाध्याय ने आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को किया जिसमें रूधौली पुलिस ने कृष्णा यादव पुत्र विजय यादव, रविन्द्र यादव पुत्र मिलन यादव और सूरज यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी निपनिया कला के तीन अभियुक्तो के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है.
Related Posts
नये साल राजस्थान के बीपीएल परिवारों 450 में मिलेगा सिलेंडर, सीएम मदनलाल ने की घोषणा
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नये साल की सौगात देते हुए एक जनवरी से प्रदेश में रसाई गैस…
उज्जैन में गृहमंत्री अमित शाह बोले- हम कोई भी काम करें कांग्रेस विरोध करती है
उज्जैन. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र सरकार कोई भी कदम उठाए, कांग्रेस को उसका विरोध…
बरिष्ठ पत्रकार प्रभुनाथ शुक्ल ‘लायंस हिंदी साहित्य सेवा सम्मान’ से सम्मानित
शिक्षाविद डॉ किरण शर्मा एवं साहित्यकार प्रतिमा शर्मा ‘पुष्प’ भी सम्मानित हिंदी दिवस पर लायंस क्लब ज्ञानपुर की तरफ से…