
उत्तर प्रदेश,बस्ती:-जिले के नगर थाना अंतर्गत ग्राम कोठवा भरतपुर में एक 20 वर्षीय शादीशुदा महिला ने छत की कुंडी से दुपट्टा बांध कर खुदकुशी कर ली, अभी तक मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है मौके पर कोई भी सुसाइड नोट बरामद नही हुआ, मृतका की 4 माह पूर्व ही शादी हुई थी महिला का मायका, मोहल्ला मुरलीजोत थाना कोतवाली के अंतर्गत पड़ता है, मृतक महिला के परिजनों द्वारा थाना नगर में तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि हमारी लड़की की शादी कोठवा भरतपुर थाना नगर के रहने वाले फरियाद अली के साथ की थी और फरियाद अली और उनके मां-बाप मिलकर लड़की नसरीन को छत की कुंडली से दुपट्टा बांध कर फांसी लगाकर मार डाले हैं, लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़की के मृत की जानकारी ससुराल वालों ने हम लोगों से छुपाई, उन लोगों ने यह भी नहीं बताया कि लड़की ने खुदकुशी कर ली या फिर किस बात से वह आहत थी, किन कारणों से खुदकुशी की यह भी नहीं पता है. हम लोगों को दूसरे के माध्यम से दूरभाष के द्वारा खुदकुशी की जानकारी मिलने पर हम लोग ससुराल पहुंचे तब पूरी कहानी का पता चली, इज्जत अली मोहल्ला मुरलीजोत थाना कोतवाली के तहरीर के आधार पर, फरियाद अली पुत्र वाहिद अली एवं फरियाद अली की मां सास ससुर वाहिद अली सहित तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न दहेज हत्या एवं 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हुई हैं.
छत की कुंडी से लटक कर 20 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या