
खार्तूम. सूडान में सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच घातक संघर्ष में अब तक कम से कम 528 लोगों की मौत हुई है और 4,599 लोग घायल हुए हैं.
सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्धविराम के विस्तार से पश्चिम दारफुर और राजधानी खार्तूम को छोड़कर देश के अधिकांश राज्यों में अपेक्षाकृत शांति आ गई है. खार्तूम में स्वास्थ्य सेवा केंद्रों की संख्या का विस्तार किया गया है और अस्पतालों के साथ संचार में सुधार किया गया है.
मंत्रालय ने आगे कहा कि लोगों को सख्त जरूरत के लिए चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए मित्र देशों और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के कई भागीदारों के साथ व्यवस्था की जा रही है.
गौरतलब है कि सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच सशस्त्र संघर्ष तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है. दुनिया के अन्य देश संघर्षग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं. हजारों सूडानी सुरक्षा के लिए युद्ध-ग्रस्त देश से भाग रहे हैं.
सूडान में संघर्ष, 528 लोगों की मौत, 4,599 लोग घायल