Sunday , 2 April 2023

मैनपुरी में 54.37 और रामपुर में 33.94 फीसदी मतदान, सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

मैनपुरी (उ.प्र.). सोमवार को रामपुर में हुए उपचुनाव में 33.94 प्रतिशत वोटिंग हुई. यहां मुख्‍य मुकाबला सपा के उम्‍मीदवार आसिम रजा और बीजेपी के आकाश सक्‍सेना के बीच हुआ था. मैनपुरी में 51.89% वोटिंग, खतौली में 54.5% और रामपुर में 31.22% वोटिंग हुई. मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव ने लगाए आरोप लगाया कि कुछ पोलिंग बूथों पर अंधेरा है, अधिकारी जानबूझकर मतदान प्रक्रिया को धीमा कर रहे हैं. डिंपल यादव मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की उम्‍मीदवार हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शिकायत की थी कि पुलिस लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है. इस पर इटावा के डीएम अवनीश राय ने कहा, ‘चुनाव को लेकर जो सभी शिकायतें आईं हमने उन्हें देखा और किसी भी शिकायत में सत्यता नहीं मिली है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 33% मतदान हुआ है.
सैफई अभिनव विद्यालय की पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने की सूचना पर शिवपाल सिंह यादव के साथ मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव पहुंची, करीबन 20 मिनट तक अंदर पोलिंग बूथ में रहने के बाद बाहर निकलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम चाहते है कि निष्पक्ष चुनाव हो, लेकिन पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी ऐसे-ऐसे लगा दिए हैं, वह लोग मतदान बहुत स्लो करवा रहे, हम चाहते हैं कि मतदान स्पीड से हो क्योंकि 5 बजे अंधेरा हो जाएगा, अंधेरे में कैसे वोट पड़ेगा एक ही बल्‍ब से काम लिया जा रहा है जबकि एक मशीन पर एक से अधिक रोशनी के लिए बल्ब की व्यवस्था होनी चाहिए.

मैनपुरी में 54.37 और रामपुर में 33.94 फीसदी मतदान, सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप