
अंकार. तुर्की के पश्चिमोत्तर प्रांत बोलू में गुरुवार को भारी हिमपात और पाला पड़ने के कारण कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी हैं.
मीडिया रिपोर्ट मे बताया गया कि फिसलन भरी सड़क के कारण कम से कम 54 वाहन आपस में टकरा गये.
तुर्की में तेज बर्फबारी के कारण आपस में लड़े 54 वाहन