
- विश्व में 06 अक्टूबर ‘सेरेबल पॉल्सी’ दिवस के रूप में जाता है मनाया
- ग्रसित बच्चों के माता-पिता तब ध्यान देते हैं जब बच्चा बड़ा हो जाता है
प्रभुनाथ शुक्ल/भदोही. दुनिया में 70 लाख से अधिक लोग ‘सेरेबल पॉल्सी’ बीमारी से प्रभावित हैं. बीमारी में ज्यादातर माता-पिता तब सक्रिय होते जब बच्चा बड़ा हो जाता है. उस हालात में ठीक होने की संभावना कम हो जाती है. यह जानकारी विश्व सेरेबल पॉल्सी’ दिवस पर फिजियो थेरेपिस्ट डॉक्टर शैलेश ने दिया.
भदोही के लायंस क्लब भदोही और वेलनेस फिजियो द्वारा रजपुरा में वेलनेस फिजियो के सेंटर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने समस्या को खत्म करने पर जोर दिया. फिजियो थेरेपिस्ट डॉक्टर शैलेश ने बताया कि इस बीमारी के बारे में जागरूकता की कमी है. सही समय पर इलाज होने से ठीक होने संभावना बढ़ जाती है. दुनिया भर में 06 अक्टूबर को ‘विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. सेरेब्रल पाल्सी को अधिकतर सीपी के नाम से पहचाना जाता है. ये मांसपेशियों से जुड़ी एक तरह की बीमारी है, जो पीड़ित व्यक्ति के शारीरिक संतुलन को प्रभावित करने के साथ-साथ मस्तिष्क के विकास में बाधा उत्पन्न करती है. सेरेब्रल पाल्सी को विकलांगता की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि ये रोग पीड़ित को दिमाग और शरीर से विकलांग बनाकर देखने, सुनने, बोलने और सीखने की क्षमता को खत्म कर देता है.
एक्सपर्ट्स की माने तो ये बीमारी हर साल कई नवजात शिशुओं में देखने को मिल जाती है, लेकिन इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता की बड़ी कमी है. बीमारी के इलाज के लिए पहले भदोही में कोई सेंटर नही था लेकिन वेलनेस फिजियो रिहैब सेंटर के खुलने से इस जनपद में भी इसका इलाज संभव हो पा रहा है. सेरेब्रल पाल्सी एक गंभीर बीमारी है जिससे हर साल पूरे विश्व में लगभग 70 लाख से भी ज्यादा लोग पीड़ित होते हैं. सेरेब्रल पाल्सी के पीड़ितों में अलग-अलग तरह के लक्षण और परेशानियां नजर आती हैं, जिसके चलते इसे मॉनिटर करना काफी कठिन होता है.
सेरेब्रल पाल्सी यानी सीपी के लक्षण हर एक बच्चे में अलग पाए जा सकते हैं.– नवजात शिशु में सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण कुछ इस प्रकार होते हैं जैसे कम रोना, धीरे-धीरे सांस लेना, अन्य बच्चों के मुकाबले बातचीत करने और खिलाने पर कोई खास प्रतिक्रिया ना देना यानि बच्चे का एक्टिव ना होना. एक साल से तीन साल के बच्चों में सामान्य तौर पर सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण होते हैं. बच्चे के शरीर का विकास देर से होना, दूसरे बच्चों के मुकाबले देर से बोलना शुरू करना, खाना खाते और पीते समय उसे निगलने में परेशानी का सामना करना हो सकते हैं. सेरेब्रल पाल्सी एक बेहद गंभीर बीमारी है जिसके प्रति लोग बहुत ज्यादा जागरूक नहीं है.कार्यकर्म में लायंस क्लब के रमेश काबरा रमेश पुरोहित,फिजियोथैरेपिस्ट मेकेश चौबे,मुकेश गुप्ता,काजल,सूरज कुमार, प्रकाश चंद सहित सेरबल पॉलिसी से पीड़ित बच्चे और उनके माता पिता उपस्थित थे.
दुनिया में 70 लाख लोग ग्रसित हैं सेरेबल पॉल्सी’ नामक बीमारी से : डॉ.शैलेश