बरेली में एलाइंस बिल्डर की 89 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिला प्रशासन ने भू माफियाओं पर एक बड़ी कार्यवाही की है. प्रशासन ने संगठित होकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए सरकारी और आमजन की भूमि पर कब्जा कर उस पर प्लॉटिंग करने के आरोप में एलाइंस बिल्डर की 89.44 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की है.
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार को बताया कि भूमाफिया रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, हनी कुमार भाटिया, अरविंदर सिंह बग्गा, युवराज सिंह और सतवीर सिंह (एमडी व निदेशक एलाइंस बिल्डर) की 89.44 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की है. जब्त संपत्ति का प्रशासक उप जिलाधिकारी सदर को बनाया गया है . जिला में भूमाफिया के खिलाफ पहली बार कार्रवाई हुयी है.

बरेली में एलाइंस बिल्डर की 89 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

Published
Categorized as INDIA