काठमांडू. नेपाल की राजधानी काठमांडू और चीन की राजधानी बीजिंग के बीच शनिवार से नागरिक विमान सेवा फिर से शुरु कर दी गयी. कोविड -19 के कारण इस सेवा को तीन साल पहले बंद कर दिया गया था.
हिमालय एयरलाइंस द्वारा संचालित एच 9665 उड़ान ने सुबह काठमांडू से उड़ान भरी और लगभग चार घंटे के सफर के बाद यह बीजिंग में उतरी. काठमांडू स्थित एयरलाइन अब प्रत्येक शनिवार को एक राउंड ट्रिप संचालित कर रही है. लिहाजा वापसी एच 9666 उड़ान इसी दिन काठमांडू वापस आएगी.
हिमालय एयरलाइंस ने काठमांडू-बीजिंग सीधी उड़ानें फिर से की शुरू . .