कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की मनायीं पुण्यतिथि

  • उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला

भदोही. नगर के काग्रेसियो ने उप प्रधानमन्त्री बाबू जगजीवन राम के 37वे पुण्य तिथि पर आज भदोही शहर के जलाल पुर मोहल्ला में आयोजित कार्यक्रम मे उनके तस्वीर पर गुलों का नज़राना पेश कर श्रंद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया. इस अवसर पर मौजूद काग्रेस जनो ने देश के स्वतंत्रता सेनानी,गरीबों दलितों के मसीहा देश के उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के संघर्ष भरी जिन्दगी पर विस्तार से प्रकाश डाला.
पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व जिला काग्रेस उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल ने कहाकि बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल 1908 मे बिहार के भोजपुर जिले के एक छोटे से गाँव चांदवा में हुआ था, और 78 वर्ष की आयु मे 6 जुलाई 1986 को उनका निधन हो गया था.बाबू जगजीवन राम का भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास मे अमुल्य योगदान रहा है .साथ ही उन्हें देश की दलित राजनीति का सबसे महत्वपूर्ण चेहरे के तौर पर याद किया जाता है.उन्होंने दलितों के विकास के लिए हमेशा आवाज को मुखर रखा. दलित समाज में जन्म लेने के कारण छुआ-छूत व भेदभाव जैसी कुरीतियों और कुप्रथाओं के कारण कई बार उन्हें अपमानित होंने का दंश भी झेलना पङा था जिस कारण उन्होंने आजीवन छूआ छूत और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया.समाज के अन्तिम पायदान पर जीवन यापन करने वालो को राष्ट्र के मुख्य धारा में जोङने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता काशी नाथ ने कहा कि बाबू जी 1937 से ही भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस मे प्रमुख भूमिका निभाई वह 1940 से 1977 तक अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी के सदस्य रहे .वह देश के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व कृषि मंत्री रहे.वह लोकसभा मे लगातार 50 वर्ष तक सांसद रहे. पूर्व सभासद राम आसरे गौतम ने कहा कि बाबू जगजीवन राम के कारण ही दलितों को मिले थे ज़मीन के पट्टे. और उन्होंने ही दलितों के लिए प्रमोशन मे आरक्षण शुरू किया था .
पूर्व जिला महासचिव स्वालेह अंसारी व पूर्व माईनार्टी काग्रेस चेयरमैन परवेज़ अंसारी ने कहाकि बाबू जगजीवन राम काग्रेस के सेकुलर और समाजवादी चेहरा थे.रक्षा मन्त्री, रेल मंत्री व कृषि मंत्री रहते देश का विकास किया था.
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उपेन्द्र कुमार भारतीय,मुश्ताक अंसारी, शम्शुल हक हाशमी सहित संदीप गौतम, नीरज गौतम, पंकज कुमार, दिनेश गौतम, सावन कुमार गौतम, प्रकाश गौतम, अरूण गौतम, जजलाल गौतम, विशाल गौतम, किशन गौतम, चन्दन गौतम इत्यादि मौजूद रहे.

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की मनायीं पुण्यतिथि . .