नयी दिल्ली. देश में एचआईवी. एड्स से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या 24.7 लाख से अधिक है जबकि वर्ष 2010 के मुकाबले इनमें 42 प्रतिशत की कमी आई है. संयुक्त राष्ट्र एड्स की बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2022 में भारत में एचआईवी से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या अनुमानित 24 लाख 70 हजार रही है. इसी वर्ष एचआईवी से 66,000 नई संक्रमित संक्रमित हुए हैं. हालांकि वर्ष 2010 के मुकाबले वर्ष 2022 तक सर संक्रमित की संख्या में 42 प्रतिशत की कमी आई है. वैश्विक स्तर पर यह औसत 38 प्रतिशत रहा है. भारत में वर्ष 2022 में 38000 व्यक्तियों की मृत्यु का कारण एड्स से संबंधित रहा है. वर्ष 2010 की तुलना में एड्स से मृत्यु दर में 77 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
रिपोर्ट में एड्स एचआईवी से निपटने में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने कोविड-19 के दौरान भी एड्स से निपटने के संसाधनों में कमी नहीं आने दी. सरकार ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लिए वर्ष 2021 -25 के लिए 193.4 करोड़ डालर का आवंटन किया गया है. रिपोर्ट में वैश्विक आंकड़े देते हुए कहा गया है कि वर्ष 2022 में पूरी दुनिया में तीन करोड़ 90 लाख लोग एड्स से पीड़ित रहे हैं. इनमें से 13 लाख लोग इसी वर्ष संक्रमित हुए हैं. वर्ष 2022 में 6.3 लाख लोगों की मृत्यु एड्स से हो गई.