नयी दिल्ली. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गए. इससे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की..
राजग की मंगलवार को होने वाली बैठक से ठीक पहले चिराग पासवान के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल होने को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है, विशेष रूप से बिहार की राजनीति के लिए..बतातें चलें कि उनके चाचा जिन्होंने राम विलास पासवान के निधन के बाद पार्टी को तोड़कर खुद राजग में शामिल हो गए, वे अब भी राजग का हिस्सा हैं. इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की राजनीति में चाचा-भतीजे में से किसका पलड़ा भारी होता है.
खबर की पुष्टि करते हुए चिराग पासवान ने ट्वीट किया और लिखा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुलाकात हुई और उनकी पार्टी एनडीए की बैठक में शामिल होगी.
आज नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से मुलाकात हुई.
कल होने वाली एन.डी.ए की बैठक का आमंत्रण स्वीकार करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में होने वाली एन.डी.ए की बैठक में… pic.twitter.com/WVSgfcUsVE— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 17, 2023