श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में चुनाव कराने की इच्छुक नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि लोग उनका समर्थन नहीं करेंगे.
श्री उमर ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही कि केंद्र सरकार संभवतः जम्मू-कश्मीर में पंचायत और शहरी निकायों के चुनाव स्थगित कर सकती है. उन्होंने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, ‘हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की इच्छुक नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि लोग किसी भी तरह से उनका समर्थन नहीं करेंगे.