अभनपुर/चन्द्रपुर(छत्तीसगढ़). कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर देश की संपत्ति को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हे गरीबों,आदिवासियों,दलितों की कोई चिंता नहीं है. श्री खड़गे ने आज अभनपुर एवं चन्द्रपुर में दो अलग अलग बड़ी चुनावी सभाओं में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि..मोदी ने कहा था कि वह हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, काला धन वापस लाएंगे, सभी को 15 लाख रुपए देंगे, किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे... कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. मोदी झूठ बोलते हैं, इसलिए उन्हें झूठों का सरदार कहते हैं. मोदी सरकार सिर्फ विपक्ष की राज्य सरकारों को परेशान करने का काम करती है. छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से जो पैसा मिलना है, वो नहीं मिल रहा है. यह मोदी का पैसा नहीं है. यह जनता के टैक्स का पैसा है,जनता के हक का पैसा है.
उन्होने कहा कि मोदी सरकार कुछ बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मदद करती है. लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करती. केंद्र में यूपीए सरकार ने 72,000 करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया था. भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने 70 साल में कुछ नहीं किया. अगर कांग्रेस 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते. कांग्रेस ने इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाया, इसलिए मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. कांग्रेस मनरेगा लाई, खाद्य सुरक्षा कानून लाई. कांग्रेस ने बच्चों की पढ़ाई के लिए काम किया. बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया. कांग्रेस नेताओं ने देश के लिए बलिदान दिया.
श्री खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. मोदी ने गालियां देने और झूठ बोलने का कारखाना खोल रखा है. उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनने पर फिर किसानों का कर्ज माफ होगा. केजी से लेकर पीजी तक बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. 500 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी महिलाओं के खाते में जमा होगी. 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी और 17 लाख 50 हजार गरीब परिवारों को खुद का घर मिलेगा.
उन्होने कहा कि पिछली बार चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो वायदे किए थे, वह पूरे किए हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की. छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले. मुफ्त इलाज, सस्ती दवाई दी.उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह छत्तीसगढ़ में आकर प्रदेश का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं, झूठ बोलकर कांग्रेस को बदनाम करते हैं. उन्होंने कुछ ऐसा ही कर्नाटक में भी किया था, लेकिन कांग्रेस ने कर्नाटक में भाजपा की सरकार को हटा दिया. छत्तीसगढ़ में भी फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.