ईशान खट्टर स्टारर वॉर फिल्म ‘पिप्पा’ का इंजतार हुए खत्म. इस फिल्म का प्रीमियर आज प्राइम वीडियो पर हो रहा है. ऐसे में फिल्म के वर्ल्डवाइड प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले, नई दिल्ली में सीनियर आर्मी ऑफिसर्स के लिए एक स्पेशल प्रीव्यू स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. बता दें, ये वॉर ड्रामा ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘द बर्निंग चाफ़ीज़’ पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर के दौरान लड़ी गई थी और ग़रीबपुर की लड़ाई की कहानी कहती है.
फिल्म की सराहना भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा और सेना प्रमुख की ओर से पूरी टीम ने की.
इस स्क्रीनिंग में मौजूद थे फिल्म के कास्ट और क्रिएटर्स, जिनमें ईशान, निर्देशक राजा कृष्ण मेनन और रॉय कपूर फिल्म्स के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और रियल लाइफ वॉर हीरो ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता, जो कि इवेंट में सीनियर आर्मी ऑफिसर्स का स्वागत करते देखा गया.
पिप्पा का प्रीमियर आज प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा.