वर्ल्ड वाइड और जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत निर्माता रत्नाकर कुमार फिल्म अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘सनम’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक ने भोजपुरी दर्शकों के दिलों में फिल्म के उत्सुकता जगा दी है. सनम के फर्स्ट लुक में राहुल शर्मा और मेघाश्री का अनोखा अंदाज देखने को मिला. पोस्टर में राहुल शर्मा और मेघाश्री की जोड़ी मानो राधा और कृष्ण की तरह नजर आ रहे हैं. की जोड़ी बनाई गई है. पोस्टर में हल्के हरे रंग का कुर्ता और काले रंग का पजामा पहने मेघाश्री पर अपने प्यार बरसते हुए गुलाब की पत्तियां फेक रहे हैं. वही मेघाश्री मोरिनी की तरह हवा में उड़ने को तैयार दिखाई दे रही हैं. कुल मिलाकर इस फ़िल्म का यह फर्स्ट लुक बहुत शानदार और मनोहारी बनाया गया है.
https://www.instagram.com/p/C7wNczMIbm2/?igsh=eXFqdzlqYTJqM2dx
फिल्म सनम को लेकर फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘हमने फ़िल्म सनम का फर्स्ट लुक लांच कर दिया है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया है. हम हमेशा ही दर्शकों की पंसद को ध्यान में रखकर फिल्मों का निर्माण करते हैं.सनम भी एक बेहतरीन कहानी के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फ़िल्म की कहानी जबरदस्त है और इसकी मेकिंग भी बड़े स्तर पर की गई है.
वहीं राहुल शर्मा फिल्म सनम के फर्स्ट लुक को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं और मेघाश्री पहली बार पर्दे पर साथ आने वाले हैं जिसको लेकर ममैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं. क्योंकि उनके साथ काम करके ऐसा लगा ही नहीं कि मैं उनके साथ पहली बार काम कर रहा हूँ. मैं रत्नाकर सर का तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ जिहोंने मुझ पर विश्वास कर मुझे ये फिल्म दी.
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड चैनल व जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत रत्नाकर कुमार की फिल्म सनम की पूरी शूटिंग गोरखपुर में की गई है. इस फिल्म निर्माता के रत्नाकर कुमार हैं. निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं. पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव, फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी लिखा है. इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार राहुल शर्मा, मेघा श्री, प्रीती मौर्या, विनोद मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, संजीय मिश्रा, शम्भू राणा, निशा तिवारी, धामा वर्मा, अभय राय, योगेश पाण्डेय, रिषभ राजपूत, मिंटू सिंह, आँचल तिवारी, पूजा चौधरी, प्रगति भट्ट (अतिथि कलाकार), काजल त्रिपाठी हैं. सह-निर्देशक विवेक कुमार मणि, छायांकन जगमिंदर सिंह हुडल, संगीतकार साजन मिश्रा, शुभम तिवारी हैं. सिंगर सुगम सिंह, प्रियंका सिंह ज्योति शर्मा हैं. गीतकार आशुतोष तिवारी, धरम हिन्दुस्तानी, संकलन कोमल वर्मा, विजनेस हेड इमरोज अख्तर, कार्यकारी निर्माता राजेश सिरसाट, नृत्य निर्देशक एम के गुप्ता, पार्श्व संगीत असलम सुरती, कला निर्देशक रंधीर हैं. वीएफएक्स चन्दन कुमार, डीआई मनिंदर सिंह (बंटी) ने किया है. ट्रेलर एडिटर उमेश मिश्रा हैं. साउंड इफेक्ट और मिक्सिंग कृष्णा विश्वकर्मा, वेश भूषा बादशाह खान का है. इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.