उदयपुर. प्रतापनगर स्थित हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विद्यालय ने आज अपना 50 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस उपलक्ष्य में हैप्पी होम स्कूल प्रबंधक की ओर से अभिभावकों के लिए मार्चिंग टू वर्ड्स 3 जी पेरेन्टिंग नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.गायत्री तिवारी (प्रो. एच.ओ.डी.मानव विकास और परिवार पूर्व राष्ट्रीय तकनीकी संयोजक (सम्पूर्ण भारत) ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखक,कलाकार रांटरी क्लब वसुधा के सदस्य डॉ. श्रीनिवासन अय्यर थे.
इस अवसर पर डॉ.गायत्री तिवारी ने अभिभावक व बच्चों के मध्य संबंध, वर्तमान समय में बच्चों की मानसिक स्थिति पर वार्तालाप किया और अभिभावकों को सकारात्मक पेरेन्टिंग के गुर सिखाएं तथा कार्यक्रम में अभिभावकों के प्रश्नों का भी समाधान किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.श्रीनिवासन ने अभिभावकों के समक्ष बालक बालिकाओं में भेद न कर समान रूप से कार्य करने को प्राथमिकता दी ताकि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में परिवार में सन्तुलन बना रह सकेु.
विद्यालय के संस्थापक डॉ.जगदीश अरोडा द्वारा विद्यालय की 49 वर्षो की उपलब्धियों के बारंे में बताया, जिसमंे एक छोटे से कमरे से विद्यालय का शुभारम्भ हुआ और आज वट वृक्ष बन गया.
विद्यालय की एकेडमिक ड्रायरेक्टर डॉ.सुषमा अरोड़ा ने अभिभावको एवं अध्यापकों के सहयोग की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन कविता अहीर एवं शालिनी मेहता एवं धन्यवाद कल्पना चौबीसा द्वारा दिया गया.