उदयपुर. भंवरलाल श्रीमाली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मेच बेहद रोमांचक रहा. फाइनल मैच में टीम दवे एक्सपोर्टस ने टीम गरूडा को शिकस्त दी और दस रन से जीत हासिल की. प्रतियोगिता का यह अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें प्रत्येक बॉल पर मैच पलटता नजर आया. हालांकि अंत में दवे एक्सपोर्टस की टीम ने टीम गरूडा को बेहतरीन गेंदबाजी से हराया.
फाइनल मुकाबला फिल्ड क्लब क्रिकेट मैदान पर रविवार को खेला गया जिसमें टीम दवे एक्सपोर्टस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. दवे एक्सपोर्टस की टीम ने बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 117 रन बनाए. दवे एक्सपोर्टस के कप्तान सागर दवे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गैंद में 48 रन बनाए और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी की तो वहीं टीम गरूडा की ओर से मन्थन श्रीमाली और सुनील दवे ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. दुसरी पारी की शुरूआत से ही टीम गरूडा का प्रदर्शन थोडा धीमा रहा लेकिन मैच में रोमांच बरकरार था. मैच को अंतिम ओवर तक ले जाया गया जिससे मैदान में बैठे दर्शकों के लिये भी यह मुकाबला रोमांचक बन गया. टीम गरूडा बीस ओवर में 6 विकेट खोकर महज 107 रन ही बना पाई. इस मैच में दीपक बोहरा ने 34 गैंद में 30 रन बनाए और राहुल जोशी ने 25 बॉल में 22 रन बनाकर टीम को मैच को आखिर ओवर तक लेकर गए. इस दौरान टीम दवे एक्सपोर्टस की ओर से कपिल दवे ने दो विकेट लिये.
समापन मुकाबले के बाद मैदान पर समारोह आयोजित कर विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफि दी गई. श्रीमाली समाज की विभुतियों जिसमें न्यायाधीश महेन्द्र दवे, श्रीमाली समाज के अध्यक्ष दिग्वीजय श्रीमाली, जगदीशराज श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, सुनील श्रीमाली सहित कई गणमान्य नागरिक मौजुद रहे. अतिथियों ने टीम दवे एक्सपोर्टस को विजेता की ट्राफी दी और टीम गरूडा को उपविजेता की ट्राफी प्रदान की. इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज निर्मल श्रीमाली, बेस्ट बेस्टमेन ऑफ द सीरीज राहुल जोशी, बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज मंथन श्रीमाली और बेस्ट फिल्डर ऑफ द सीरीज पूनीत श्रीमाली को दिया गया. समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडियों के साथ एंपायर और कमेन्ट्रेटर को मोमेंटोज देकर सम्मानित किया गया.