दीपावली मेला 21 अक्टूबर से, 15 दिवसीय होगा मेला

प्रथम दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को उपलब्ध होगा मंच, 7 दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित, प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रमों की होंगी प्रस्तुतियां

उदयपुर (पुकार). नगर निगम, उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेले का उद्घाटन 21 अक्टूबर सोमवार शाम 7.00 बजे निम्बार्क पीठ अस्थल आश्रम के मेवाड महामण्डलेश्वर रासबिहारी शरण के पावन सानिध्य के साथ ही राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री श्रीमान बाबूलाल खराड़ी, राज्य सभा सांसद श्रीमान चुन्नी लाल गरासिया, उदयपुर लोक सभा सांसद श्रीमान मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, समाजसेवी रवींद्र श्रीमाली, फतह सिंह राठौड़, चंद्रगुप्त सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा.
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या ने बताया कि दीपावली मेला 2024 अन्तर्गत नगर निगम प्रांगण में दिनांक 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा एवं दुकानें व झूले 4 नवंबर तक संचालित रहेगें.

मेला मीडिया प्रभारी छोगालाल भोई ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के शुरूआती 2 दिन 21 अक्टूबर व 22 अक्टूबर को स्थानीय प्रतिभा नाइट व उभरते सितारे का आयोजन किया जाएगा. 23 अक्टूबर को संगीत संध्या पर इंडियन आइडल फेम रहे पवनदीप और अरुणीता के साथ सतवंत बादशाह को बुलाया गया है. पवनदीप और अरुणीता ने अपनी गायकी के बल पर देश में अलग छाप छोड़ी है. संगीत के कई मुकाबलों में दोनों ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है. इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और प्रसिद्धि को देखते हुए दीपावली मेले हेतु दोनों का चयन किया है. 24 अक्टूबर को डांस नाइट में हिंदुस्तान के प्रसिद्ध डांस ग्रुप किंग्स युनाइटेड ग्रुप का चयन किया है. यह ग्रुप देश में प्रसिद्ध डांसर के ग्रुप में सम्मिलित किया जाता है. 25 को लाफ्टर नाइट का आयोजन होगा जिसमें जाने माने लाफ्टर कलाकार केतन सिंह उदयपुर वासियों को गुदगुदाएगे. शनिवार 26 अक्टूबर को कवि सम्मेलन में जाने माने कवि शैलेश लोढ़ा, अजातशत्रु सूत्रधार एवं अन्य कविता पाठ करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अंतिम दिन 27 अक्टूबर को प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली और आकृति मिश्रा द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी जाएगी. इसी के साथ आमजन के मनोरजन हेतु 15 झूले एवं विभिन्न प्रकार की खाने-पीने एवं खरीदारी हेतु 300 दुकानें भी लगवाई गयी है. जनता के लिए उक्त आयोजन पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा और इस आयोजन में उदयपुर शहरवासी शामिल हो आयोजन का लुफ्त उठा सकेंगे. यह आयोजन आमजन के लिए है और जनता के स्वस्थ मनोरंजन के लिए आयोजित किया गया .

नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया कि ने बताया कि मेले में दुकानें व झूले लगाने से निगम को कुल 2,50,00,000/- रूपये की आय हुई है.

समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि दीपावली मेले के व्यवस्थित आयोजन हेतु कुल 18 समितियां बनाई गई है. जिसमें प्रशासनिक समिति अध्यक्ष महापौर गोविंद सिंह टाक है व आयुक्त एवं प्रभारी अधिकारी राम प्रकाश, उपमहापौर पारस सिंघवी, लेखाधिकारीर व राजस्व अधिकारी सहित 24 अन्य को शामिल किया गया है. आयोजन संयोजक चंद्रकला बोल्या है. सांस्कृतिक कार्यक्रमो में कलाकारों के चयन में विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होने बताया कि प्रतिदिन आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं के लिए अतिथियों का चयन कर लिया गया है.
नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि आयोजन के सफल संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सांस्कृतिक संध्याओं के लिए विशाल मंच तैयार किया जा रहा है. प्रेस दीर्घा, वीआईपी दीर्घा, दर्शक दीर्घा व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कवरेज के लिए मचान भी बनाया है. बेरीकेट्स पर जालियां लगाई गई है जिससे सुरक्षा में कोई खलल उत्पन्न नही हो . उन्होंने बताया कि दुकानों को इस तरह लगवाया है कि जिसमे जनता को किसी भी दुविधा का सामना नही करना पड़े.

निमंत्रण समिति अध्यक्ष श्रीमती रेखा उठवाल ने बताया कि दीपावली मेला 2024 समारोह में सांस्कृतिक संध्या की जानकारी के लिए निमंत्रण पत्र भी छपवाए गए है जिसमे कार्यक्रमों की सूची है, जिससे हर वर्ग का दर्शक अपने पंसदीदा कार्यक्रम में आ सके और आयोजन व सांस्कृतिक संध्या का पूर्ण आनन्द ले सके. उन्होने बताया कि वरिष्ठ नागरिको, सामाजिक संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियो सहित शहर के गणमान्य नागरिको को आमंत्रण पत्र भिजवाए जायेंगे.
सफाई समिति अध्यक्ष श्री वेणीराम सालवी ने बताया कि आयोजन स्थल पर पृथक से नित्य प्रतिदिन सफाई हो सके इसके लिए अलग से सफाई टीमे लगाई गई है तथा सम्पूर्ण प्रांगण में जगह जगह कचरा पात्र रखे गये है जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो . किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए फायर बिग्रेड के निकलने के लिए स्वागत द्वारो का विशेष ध्यान रखा गया हैं उन्हें ऊंचा बनाया गया है जिससे फायर बिग्रेड को निकलने में कोई असुविधा न हो.
प्रचार- प्रसार समिति अध्यक्ष मोहन गुर्जर ने बताया कि निगम प्रांगण में जगह जगह एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे जिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का सीधा प्रसारण किया जाएगा और साथ ही सी.सी.टीवी कैमरा से आयोजन की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. डेकोरेशन व मंच सज्जा संयोजक महेश त्रिवेदी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओ के लिए तैयार किए गए मंच पर प्रतिदिन कार्यक्रम अनुरूप डेकोरेशन किया जाएगा. राजस्व समिति अध्यक्ष श्री अरविंद जारोली ने बताया कि उक्त आयोजन हेतु निगम प्रांगण में आमजन के मंनोरजन, खरीदारी हेतु निगम के सामने स्थित ग्राउण्ड में झूले तथा दक्षिण एवं पीछे के ग्राउण्ड में खाने पीने एवं विभिन्न उत्पादो की दुकानें लगवाई गयी है जिससे आमजन उक्त आयोजन का लुफ्त ले सकेगें. विद्युत समिति अध्यक्ष हेमंत बोहरा, कुलदीप जोशी ने बताया कि उक्त आयोजन हेतु पूरे निगम प्रागंण पर विशेष आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. निगम प्रांगण में सीरिज, बल्ब, ट्यूब लाईट, एल.ई. डी. लाईट आदि लगाई गई है इसके अलावा निगम प्रांगण में जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है जिससे शहरवासियों को कोई असुविधा न हो.
प्रेस समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि नगर निगम द्वारा उक्त आयोजन सम्बधित गतिविधियों की पूर्ण जानकारी के लिए समाचार पत्र पत्रिकाओ के अलावा इलेक्ट्रोनिक मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है जिससे समय समय पर आयोजन की जानकारी शहर की जनता को मिल सकें. प्रतिदिन निगम के पीआरओ श्री अरविंद त्रिवेदी द्वारा मेले में होने वाले आयोजन का प्रेस नोट मीडिया को जारी किया जाएगा.
परिवहन समिति अध्यक्ष श्री मनोहर चौधरी ने बताया कि आयोजन की सफलता को देखते हुए शहरवासियो को कोई असुविधा न हो इसके लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई है. आयोजन में आमजन की सुविधा हेतु टाउनहॉल के पास श्रमजीवी कॉलेज, आर.सी.ए. लिंक रोड़ में पार्किंग व्यवस्था की गई है.

स्वागत समिति अध्यक्ष श्रीमती रुचिका चौधरी ने बताया कि आयोजन के दौरान सांस्कृतिक संध्याओ में आने वाले अतिथियों को प्रतिदिन सूचना देने का कार्य समिति द्वारा किया जाएगा. अल्पाहार समिति अध्यक्ष श्रीमती सोनिका जैन ने बताया कि समारोह के विभिन्न कार्यक्रमो में अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई है.
जल व्यवस्था समिति अध्यक्ष श्री भंवर सिंह देवड़ा ने बताया कि उक्त आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खरीदारी हेतु आने वाले शहरवासियों के लिए पेयजल की सुचारू व्यवस्था रहेगी.
चिकित्सा समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोरा ने बताया कि आयोजन के दौरान आपातकालीन व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग के माध्यम से एक एम्बुलेन्स भी समारोह स्थल पर मौजूद रहेगी.
नियंत्रण कक्ष समिति अध्यक्ष श्री मदन दवे ने बताया कि आयोजन के दौरान निगरानी एवं नियंत्रण रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो सम्पूर्ण आयोजन अवधि में कार्य करेगा और सम्पूर्ण आयोजन स्थल पर निगरानी रखेगा. इसके लिए जगह जगह पर कैमरे लगाए जाएगें.
सुरक्षा समिति अध्यक्ष देवेन्द्र साहू ने बताया कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है और जगह जगह पर पुलिस व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा गार्ड व होमगार्ड सम्पूर्ण आयोजन स्थल में नक्शानुसार तय स्थान पर तैनात किए जाएगें. सुरक्षा की दृष्टि से महिला गार्ड व महिला पुलिस भी आयोजन स्थल पर मौजूद रहेगी.