उदयपुर (गोपाल लोढ़ा ).
जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर थाना क्षेत्र के भादवी गुड़ा के लंबे ढलान पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें उदयपुर के उद्भव स्कूल की तीन शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर गोगुंदा थाने के हेड कांस्टेबल चौधरी चरण सिंह, 108 एंबुलेंस के पायलट सोहन सिंह राजपूत व ईएमटी नितेश और हाईवे टीम के भगवत सिंह झाला तुरंत मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने 108 की मदद से तीनों घायलो को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षिका माधविका राठौड़ की मौत हो गई, जबकि निमिष्का और करिश्मा का इलाज जारी है.
सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाकर गोगुंदा पुलिस को सूचित किया. जिस पर गोगुंदा से पुलिस का जाब्ता जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा. जहां पुलिस ने बताया कि परिजनों से रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. लेकिन सूर्यास्त हो जाने से शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा.
मिली जानकारी के अनुसार तीनों शिक्षिकाएं जवाई घूमने के बाद गोगुंदा होते हुए उदयपुर लौट रही थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर रोड पर कई बार पलटी खाते हुए सड़क किनारे जाकर रुकी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर लगे एयर बैग भी खुल गए.
गौरतलब है कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन इस मार्ग पर हादसों का बड़ा कारण बन रहे हैं.