फिर से देखने को मिला पैंथर का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण

उदयपुर.

जिले के सायरा क्षेत्र के भानपुरा गांव में पैंथर का मूवमेंट फिर से देखने को मिला है, जिससे ग्रामीणों में डर और बेचैनी का माहौल बन गया है.

गांव के जैन मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे में 31 जनवरी की रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर एक पैंथर मंदिर के बाहर से गुजरता हुआ नजर आया. पैंथर रोड किनारे आराम से टहलता दिखा, जिससे लोगों में डर बढ़ गया . जिसके बाद गांव वालों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग इलाके में गश्त बढ़ाए और पैंथर को सुरक्षित स्थान पर छोड़े, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. लोगों को डर है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यह पैंथर किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी गोगुंदा क्षेत्र में एक आदमखोर पैंथर ने आतंक मचाया था, वहीं कमोल गांव में गुस्साए ग्रामीणों ने एक पैंथर को पीट-पीटकर मार डाला था.

उदयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में पैंथरों की आमद तेजी से बढ़ रही है, जिससे स्थानीय लोग लगातार भयभीत हैं.

वन विभाग द्वारा उचित कदम न उठाए जाने के कारण ये पैंथर अब इंसानी बस्तियों में घुसने लगे हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है.