लेकसिटी में लक्ष्मी मिष्ठान भंडार के नए शोरूम का शुभारंभ

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया उद्घाटन

उदयपुर.

शहर की प्रसिद्ध मिठाई दुकान, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, ने अपने नए शोरूम का लक्ष्मी वाले का शानदार उद्घाटन रविवार को किया . भव्य समारोह में मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य और प्रख्यात समाजसेवी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उद्घाटन समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, व्यवसायी और मिठाई प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

लक्ष्मी मिष्ठान भंडार दशकों से अपनी गुणवत्तापूर्ण मिठाइयों, पारंपरिक स्वाद और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उदयपुरवासियों का प्रिय रहा है. सुखलाल साहू, हरीश साहू, साहिल साहू और मानन साहू द्वारा संचालित यह प्रतिष्ठान अपनी विशिष्ट मिठाइयों जैसे पनीर, अलवर पाक, घेवर, चमचम और नमकीन के लिए जाना जाता है, जो हर आयु वर्ग के लोगों को लुभाती हैं.

नए शोरूम में आधुनिक सुविधाओं, स्वच्छता और परंपरागत स्वाद का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. संचालकों ने बताया कि यह शोरूम ग्राहकों को बेहतर अनुभव और सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उद्घाटन के दौरान लक्ष्मी मिष्ठान भंडार की गुणवत्ता और परंपरा की सराहना की और इसे उदयपुर की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “लक्ष्मी मिष्ठान भंडार ने न केवल स्वाद, बल्कि शहर की मिठास और आतिथ्य को भी बढ़ाया है.”

यह नया शोरूम निश्चित रूप से मिठाई प्रेमियों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा और लक्ष्मी मिष्ठान भंडार की स्वादिष्ट विरासत को और आगे ले जाएगा.