Tuesday , 28 March 2023

अमहट घाट पर भारी संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचल सूर्य को दिया अर्घ्य

उत्तर प्रदेश, बस्ती:- रविवार को घाटों पर छठ मैया के भावपूर्ण गीत गूंजते रहे. निर्जल व्रत रहकर महिलाओं ने गन्ने के मंडप में गीत गाते हुए छठ मैया की विधिवत पूजा की. उसके बाद महिलाओं ने पानी में खड़ा होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया. भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रती वापस वेदिका के सामने पहुंचीं. वेदी के सम्मुख कंद, मूल और फल के साथ ही पूजन के लिए तैयार पकवान रखकर महिलाओं ने आरती उतारी. प्रणाम कर मनोवांछित फल मांगा. इस बीच घाट पर पहुंचे सभी लोग अपने परिजनों के साथ अलग-अलग इस परंपरा निभाने में लगे रहे. डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने अमहट घाट पर छठ पूजा करके डूबते सूरज को अर्घ्य दिया. सांसद ने कहा कि छठ पूजा का वर्णन ‘स्कंद पुराण’ में विस्तार से है. बस्ती अमहट घाट पर छठ पर्व पर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल का आगमन हुआ उन्होंने गुजरात चुनाव के चलते केजरीवाल के दिए बयानों पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि नोटों पर भगवान गणेश व लक्ष्मी की फोटो लगाने के लिए केजरीवाल का पीएम को पत्र लिखना दिखावा छलावा मात्र है जिससे वह इसका दुष्प्रचार गुजरात चुनाव में कर सके

फिर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल जो अस्पताल की बात कर रहे थे आज वह मंदिर मंदिर घूम रहे हैं राम मंदिर की जगह पर अस्पताल बनवाने वाले आज हिन्दू देवी देवताओं की बात कर रहें हैं, बिना नाम लिए केजरीवाल की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्ही की पार्टी के नेता ने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया फिर इस्तीफा दिया.

आजम खान की सदस्यता को लेकर जगदंबिका पाल ने कहा कि यह न्यायपालिका के कार्य है, न्यायपालिका हमेशा संवैधानिक कार्य करते हैं सबको न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए, जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.

अमहट घाट पर भारी संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचल सूर्य को दिया अर्घ्य