
उत्तर प्रदेश,बस्ती:- सरकार के गड्ढा मुक्त के लाख दावे धरातल पर निरर्थक नजर आ रहे हैं पूरे प्रदेश में जितना खस्ताहाल सड़कों का बस्ती जिले में है उतना अन्यत्र कहीं भी नहीं आए दिन खराब सड़़क, गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं इन सब समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी बस्ती के पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप जायसवाल के नेतृत्व में बस्ती नगर पालिका क्षेत्र की बदहाल टूटी एवं गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने को लेकर बस्ती जिला अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा गया.
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने कहाँ कि नगर पालिका क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों का हाल बहुत दयनीय एवं जानलेवा हो गई है जगह-जगह गड्ढों के कारण चलना लोगों का मुश्किल हो गया है आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा एवं दशहरा का मेला शहर में है. जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर सड़कों को अविलंब गड्ढा मुक्त कराने की मांग आम आदमी पार्टी बस्ती करती है. शहर की प्रमुख सड़कें जो खराब हैं, वह इस प्रकार हैं. रोडवेज तिराहा ,नेहरू तिराहा, पीली कोठी के सामने, मालवीय रोड पर बादशाह सिनेमा के सामने, जिलाअस्पताल चौराहा पर पुलिस चौकी के सामने, दक्षिण दरवाजा चौराहे से रेलवे स्टेशन तक, बस्ती से मुंडेरवा मार्ग टी.वी. हॉस्पिटल से पहले एवं प्लास्टिक कांप्लेक्स तक, आचार्य रामचंद्र शुक्ल तिराहे से पुलिस लाइन ,महाराणा प्रताप चौक तक, रौता चौराहे से ब्लॉक रोड की सड़क, कोतवाली के बगल से गांवगोड़िया से क्रिश्चियन कब्रिस्तान तक नगर पालिका सीमा की सड़क
इस अवसर पर पार्टी के निम्न पदाधिकारियों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिलाध्यक्ष- पतीराम आजाद, शास्त्री डी.एन. त्रिपाठी ,लक्ष्मी यादव ,चंद्रभान कनौजिया ,मिथिलेश भारती ,उमेश शर्मा ,फिरदौस अहमद ,वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. सुभाष वर्मा, शेषनाथ चौधरी, अकील अहमद ,दिनेश चौधरी ,फौजी मुकेश शुक्ल, कृष्ण कुमार अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे.
सड़को की खस्ताहाल को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन