
बस्ती. गुरुवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा चौराहे पर टीएसआई कामेश्वर सिंह व उनकी टीम अजय सिंह, कृष्ण नन्द पाण्डेय, अभिषेक यादव, बबलू यादब, प्रेम शंकर व राजवंत टीम ने बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के कमर्शियल वाहनों की जांच शुरू की तो वाहन मालिकों में हड़कम मच गया.
टीएसआई कामेश्वर सिंह ने बताया कि आप पहले ही दिन बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के 40 वाहनों पर कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया कि पहले बार चालान होने पर 5000 रुपये दूसरी बार 10000 रुपये का चालान काटा जाएगा. नही सुधरने पर तीसरी बार वाहन को जब्त कर लिया जायेगा.
उन्होंने यह भी बताया कि लोगो को हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट सम्बंधित जानकारी व ऑन लाइन कराने के बारे में भी जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो को जागरूक किया जाएगा. बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के सभी वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी. यह अभियान शासन के अग्रिम आदेश तक जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा.
बस्ती जनपद में बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के 40 कमर्शियल वाहनों पर कार्रवाई