Friday , 24 March 2023
ऎक्ट्रेस अनुश्री उमेश देसाई मुम्बई में केसीएफ प्रेजेंट्स मिस इंडिया की बनी विनर

ऎक्ट्रेस अनुश्री उमेश देसाई मुम्बई में केसीएफ प्रेजेंट्स मिस इंडिया की बनी विनर

मुंबई|मॉडल और ऎक्ट्रेस अनुश्री उमेश देसाई मुम्बई में हुए एक भव्य प्रोग्राम में मिस इंडिया की विनर बन गईं. वुमेन्स डे के उपलक्ष्य में ‘मिस एंड मिसेज इंडिया और नारी शक्ति सम्मान 2023 का ग्रैंड फंक्शन किया गया था जहां कॉमेडियन सुनील पाल, मशहूर सिंगर ऋतु पाठक और एंकर सिमरन आहूजा जैसी हस्तियां थीं.
मुम्बई के ठाणे की रहने वाली अनुश्री का कहना है कि पहली बार वह विनर बनी हैं. हालांकि पहले भी वह कई ब्यूटी कन्टेस्ट में भाग ले चुकी हैं और रनरअप का ख़िताब पा चुकी हैं. पहली बार विनर बनकर वह हद से ज्यादा उत्साहित हैं.
अनुश्री ने ब्यूटी कन्टेस्ट जीतने के लिए खूब मेहनत की है, तैयारी की है, रिसर्च किया है. इंटरनेशनल स्तर के ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स को बहुत गौर से देखा है, कंटेस्टेंट के सवालों के जवाब सुने हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने जब घर पर जाकर मम्मी को बताया कि फाइनली मैं जीत गई हूं तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया और मेरा हौसला बढ़ाया. मिस इंडिया 2023 की विजेता बनना मेरे लिए सपने के सच होने का एहसास है.
अनुश्री ने कहा कि कृष्णा चौहान को बहुत बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इतना अच्छा मौका दिया. बचपन से ही मुझे मॉडलिंग का बहुत शौक था लेकिन घर से मुझे परमिशन नहीं थी, फिर भी मेरा जुनून ऐसा था कि मैं अपनी ओर से कोशिश कर रही थी. हालांकि कई लोगों ने मेरे बारे में निगेटिव बातें भी कहीं मगर मेरा मानना है कि निगेटिव बातों पर ध्यान नही देना चाहिए आगे बढ़ते जाना चाहिए. आज मैं विनर बन गई हूं.

बता दें कि कृष्णा चौहान द्वारा 15 मार्च 2023 को मुम्बई के मेयर हॉल में इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. अनुश्री ने अपने आर्ट और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोसाइटी को नई राह दिखाई है.
इस अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिन में आरती नागपाल, दिलीप सेन, एंकर सिमरन आहूजा, बीएन तिवारी, दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक, सुनील पाल, ऎक्ट्रेस सुजाता मेहता इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है.
मिस इंडिया का खिताब पाकर अनुश्री काफी खुश और एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट के सभी ज्यूरी मेम्बर्स कृष्णा चौहान, प्रेम गड़ा और डॉ भारती छाबड़िया की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे मिस इंडिया का ताज पहनाया.
उल्लेखनीय है कि अनुश्री को कम उम्र से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक रहा है.  अनुश्री अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से बेहद प्रेरित हैं.अनुश्री ने बड़े स्ट्रगल के बाद ये मुकाम हासिल किया है.अनुश्री समाज के लिए भी काफी कुछ करने का जज़्बा रखती हैं. असहाय लोगों की मदद करना चाहती हैं अपनी मां के नाम से फाउंडेशन शुरू करना चाहती हैं.

ऎक्ट्रेस अनुश्री उमेश देसाई मुम्बई में केसीएफ प्रेजेंट्स मिस इंडिया की बनी विनर