
बस्ती/उत्तर प्रदेश
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी के पास घरौनी आ जाने के पश्चात् आबादी क्षेत्र के विवाद स्वतः समाप्त हो जायेंगे. वर्चुअल माध्यम से प्रदेश स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम को लोक भवन लखनऊ से संबोधित करते हुए उन्होने घरौनी योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश में कुल 34 लाख घरौनी का वितरण किया जा चुका है, इसमें से 23 लाख पूर्व में तथा आज 11 लाख घरौनी वितरित की जा रही है.
उन्होने कहा कि प्रदेश में एंटी भूमाफिया सेल का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अभी तक पूरे प्रदेश में 64 हजार हेक्टयर भूमि मुक्त करायी जा चुकी है. उन्होने राजस्व परिषद को निर्देशित किया कि भू-रिकार्ड का डिजिटाइजेशन निर्धारित समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें. उन्होने कहा कि लोगों की गैर जानकारी में एक ही भूखण्ड को भूमाफिया कई लोगों को रजिस्ट्री कर देते है. भूलेख का डिजिटाइजेशन हो जाने पर यह धोखाधड़ी बन्द हो जायेंगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रमवापुर माफी तहसील सदर के सई मोहम्मद के साथ-साथ अयोध्या, लखनऊ, बादा, मेरठ, लखीमपुरखीरी के भवन स्वामियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किया.
कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, दूधराम, कवीन्द्र चौधरी उर्फ अतुल चौधरी, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस., जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रत्येक तहसील के 10-10 व्यक्तियों को घरौनी का वितरण किया. तहसील सदर में रामू, कलई, दूधनाथ, सोमई, रामरूप, रामचन्दर, सत्यप्रकाश, रामधनी, श्यामलाल, घियाउत, पवन कुमार हरिलाल को घरौनी दिया गया.
इसी प्रकार तहसील हर्रैया में विकास कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, हुकुम अली, अशर्फीलाल, रामदुलारे, रामरती, बलराम, राकेश त्रिपाठी, उमेश चन्द्र, रमेश चन्द्र, दिनेश, रूधौली में गिरिजा शंकर, सुनील, रविन्द्र कुमार, रामजीत, भानपुर में मो0 रफीक, अजीमउल्लाह, कलीमउल्ला, गुजराती, इब्राहिम, रामजनम, राम बहादुर, उमेश, राजेन्द्र, रामजियावन, मोलहू आदि को घरौनी वितरित की गयी. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सूरज यादव, जी.के. झा., गुलाब चन्द्र, तहसीलदार इन्द्रमणि तिवारी, सहायक भूलेख अधिकारी राघवेन्द्र पाण्डेय, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, नायब तहसीलदार निखिलेश तथा लाभार्थीगण आदि लोग उपस्थित रहें.
घरौनी मिल जाने के पश्चात् आबादी क्षेत्र के विवाद स्वतः होंगे समाप्त-मुख्यमंत्री