
उत्तर प्रदेश,बस्ती:– पैकोलिया पुलिस जिले में पुलिसिया व्यवस्था में नंबर एक तो है ही साथ में जोर जबरदस्ती और दबंगई में भी नंबर 1 है लगभग 2 घंटे पूर्व का मामला सामने आ रहा है जिसमें लालमणि निषाद अपने सफारी से हरैया से हसीनाबाद की तरफ जा रहे थे की पेट्रोल पंप के पास सामने से देखा पुलिस की महिंद्रा गाड़ी आ रही है और वह भी उल्टी साइड से इन्होंने गाड़ी साइड में लगा दिया, सोचा कि स्टेयरिंग वगैरा फेल हो गया होगा बावजूद पुलिस ने अपनी गाड़ी से लालमणि की गाड़ी में टक्कर मार दी और गाड़ी खड़ी होते ही सभी सिपाही उतर कर अपराधियों की तरह लोगों की धरपकड़ करने लगे जबकि सफारी गाड़ी में दो सिपाही सादे ड्रेस में मौजूद थे लालमन निषाद से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि वर्तमान में उन्हें हरैया थाने पर उनके गाड़ी सहित बिठाया गया है जिसमें उनके ऊपर दबाव बनाकर सुलह करने का प्रयास किया जा रहा है आगे उन्होंने कहा कि गाड़ी नंबर UP51G 0240 पुलिस की गाड़ी की टक्कर से उनके सफारी चलने लायक नहीं बची है गाड़ी से टक्कर होते ही पुलिस गाड़ी से उतरकर स्वयं अपनी गाड़ी को हथौड़े से तोड़ने लगे.
खुद गाड़ी से टक्कर मार कर पुलिस ने अपनी ही गाड़ी को हथौड़े से तोड़ा.