Sunday , 2 April 2023

किशोरी को अगवा कर मंदिर में की शादी, बदायूं लाकर करने जा रहा था निकाह, पुलिस ने पकड़ा

बदायूं:झारखंड के पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र से एक किशोरी के साथ मंदिर में शादी के बाद बदायूं के मूसाझाग के सराय पिपिरया लेकर पहुंचे युवक ने यहां उससे निकाह की कोशिश की. निकाह से पहले किशोरी के विरोध व शोरशराबे को सुनकर जमा हुये दूसरे पक्ष के ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से किशोरी को मुक्त कराया. पुलिस ने निकाह पढ़ाने पहुंचे एक कथित मौलवी को पकड़कर शांतिभंग में चालान किया. इस मामले में किशोरी के परिजनों ने पलामू जिले के पिपरा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. सूचना मिलने के बाद झारखंड पुलिस परिजनों के साथ बदायूं आ रही है.

मूसाझाग थाने के सराय पिपरिया का रहने वाला मुनफद हुसैन पुत्र बबलू हसन चार महीने पहले मजदूरी करने पलामू जिले के पिपरा थाने के गांव भितिया में गया था. वहां पर उसने एक किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया और स्वयं को रवि बताकर मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद कुछ दिन वहां रहने के बाद वह 24 जून को किशोरी के साथ अपने गांव लौटा. किशोरी घर की हालत और रहन-सहन देखकर अवाक रह गयी. उसने धोखा देकर शादी करने का विरोध किया तो युवक ने मारपीट उसे कमरे में बंद कर दिया. शनिवार की रात उसके साथ घर पर ही निकाह की तैयारी की. रात के समय गांव में ही एक कथित मौलवी को बुलाया. जैसे ही किशोरी को कमरे से बाहर निकाला तो उसने फिर विरोध किया और शोरशराबा शुरू कर दिया.

शोरशराबा सुनकर गांव के लोग मुनफद के घर के बाहर जमा हो गये. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान श्याम बहादुर को इसकी जानकारी दी. प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. पुलिस व ग्रामीणों ने जब किशोरी से जानकारी ली तो उसने रोते हुये सारी बात बतायी. इसके बाद पुलिस ने किशोरी को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी मुनफद व कथित मौलवी को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

पुलिस ने निकाह पढ़ाने आये कथित मौलवी का शांतिभंग में चालान किया. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि झारखंड के जिला पलामू थाना पिपरा पुलिस से संपर्क साधा है. वहां आरोपी के खिलाफ किशोरी के अपहरण करके ले जाने का मुकदमा दर्ज है. किशोरी दूसरे धर्म की है और युवक यहां निकाह की तैयारी में था. किशोरी को सुरक्षित थाने ले आया गया है. किशोरी के परिजनों व पुलिस को सूचना दे दी है. वे वहां से रवाना हो गए हैं.

किशोरी को अगवा कर मंदिर में की शादी, बदायूं लाकर करने जा रहा था निकाह, पुलिस ने पकड़ा