Friday , 24 March 2023

सचिन पायलट के लिए फिर बैंटिग करने लगे भाजपा नेता;गहलोत पर चौतरफा हमला

जयपुर:महाराष्ट्र संकट के बाद भाजपा नेता पूर्व डिप्टी सीएम पायलट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने पायलट की तारीफ कर अटकलों को फिर हवा दे दी है. अचानक राजस्थान के भाजपा नेताओं की सचिन पायलट के प्रति हमदर्दी नए सियासी समीकरण की ओर संकेत दे रही है. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद ने सचिन पायलट की मुक्तकंठ से तारीफ की है. जानकार इसके तरह-तरह के मायने निकाल रहे हैं. जानकारों का कहना है कि भाजपा पायलट की आड़ लेकर गहलोत को निशाने पर ले रही है. भाजपा नेता चाहते हैं कि कांग्रेस में खींचतान बढ़े और विधासनभा चुनाव 2023 में सियासी लाभ मिल सके. जानकारों का यह भी कहना है कि भाजपा नेता सचिन पायलट की तारीफ क सीधे तौर पर सीएम गहलोत पर अटैक कर रहे हैं. भाजपा नेता चाहते हैं कि गहलोत-पायलट कैंप में चुनाव तक खींचतान चलती रहे.  सीएम गहलोत की ओर से निशाना साधे जाने पर खुद सचिन पायलट चुप रहते रहे है. लेकिन भाजपा नेताओं को यह रास नहीं आया है. भाजपा नेता पायलट की तारीफ करते हुए गहलोत पर करारा वार करते रहे हैं.

राजस्थान की राजनीति में भाजपा नेताओं का सचिन पायलट से प्रेम जगजाहिर है. भाजपा नेता पूर्व डिप्टी सीएम पायलट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम माथुर, राजेंद्र राठौड़ और गुलाब चंद कटारिया पायलट की तारीफ कर सीएम गहलोत पर अटैक करते रहे हैं. जुलाई 2020 में ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि पायलट भाजपा में शामिल होते है तो उनका स्वागत है. ओम माथुर ने कहा कि अगर कोई भी बीजेपी में आकर हमारी विचारधारा स्वीकार करता है, तो हम लोग हमेशा उसका स्वागत करेंगे. गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार ले दिन से ही इस सरकार में खींचतान साफ देखी जा रही है. दोनों तरफ खेमेबंदी चल रही है, एक-दूसरे के लिए नकारा, निकम्मा और अंग्रेजी बोलने वाला जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन, यह बात भी सच है कि मरी हुई पार्टी को उस व्यक्ति (सचिन पायलट) ने अपने परिश्रम से जिंदा किया. इसको कोई नकार नहीं कह सकता. भाजपा नेताओं का कहना है कि जन समर्थन वाले पायलट, मुख्यमंत्री गहलोत की आंखों में चुभ रहे हैं. इसलिए पायलट को निकम्मा और नाकारा बताते हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि सचिन पायलट के पास जनता का समर्थन है जबकि जबकि गहलोत और धारीवाल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं में दम नहीं है. यही कारण है कि वह पायलट मुख्यमंत्री गहलोत की नजरों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं और जिसे गहलोत निकालकर फेंकना चाहते हैं ताकि वह निरंकुश राज सकें.

उल्लेखनीय है कि सीएम अशोक गहलोत को भाजपा नेताओं द्वारा सचिन पायलट की तारीफ रास नहीं आ रही है. सीएम गहलोत ने इसका जवाब भी भाजपा नेताओं को दिया है. करीब दो महीने पहले सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा था. गहलोत ने कहा था कि शेखावत ने अपने इस बयान से साबित कर दिया है कि वे 2020 में उनकी सरकार गिराने (के प्रयास) में मुख्य किरदार थे और पायलट के साथ मिले हुए थे. शेखावत ने चौमूं में कहा था कि 2020 में पायलट से चूक हो गई. उन्होंने कहा, अगर वे पायलट मध्य प्रदेश (के विधायकों) जैसा फैसला लेते तो राजस्थान के 13 जिलों के लोग प्यासे नहीं होते. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर काम चालू हो चुका होता.

सचिन पायलट के लिए फिर बैंटिग करने लगे भाजपा नेता;गहलोत पर चौतरफा हमला