मंडला. मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोलते हुए कहा कि श्री कमलनाथ ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ‘बीमारू’ राज्य को बेमिसाल बना दिया.
श्री शाह यहां भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए थे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री और भाजपा के नेता उपस्थित थे. अपने संबोधन में श्री शाह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 51 से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं. उस समय सीएमओ मनी कलेक्शन का ऑफिस और कांग्रेस वर्किंग कमेटी करप्शन वर्किंग कमेटी बन गई थी. 63 हजार करोड़ का मोबाइल घोटाला, 350 करोड़ का मोजरबेयर घोटाला, 2,400 करोड़ का अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 600 करोड़ का इफको घोटाला, 25 हजार करोड़ कर्जमाफी का वादा न निभाना और एक हजार 178 करोड़ का किसानों के गेहूं का बोनस खाना. श्री कमलनाथ ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश को विकसित बनाने का काम किया है.
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के संदर्भ में श्री शाह ने कहा कि 25 सितंबर को ये यात्राएं समाप्त होंगी, उसी दिन तय हो लाएगा कि भाजपा 150 सीटों के साथ सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि ‘श्रीमान बंटाधार’ ने प्रदेश को बीमारू बना कर रखा था. 20 साल में भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों, विशेष तौर पर श्री चौहान ने इसे बेमिसाल बना दिया. मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां आदिवासियों के लिए पेसा अधिनियम लाया गया है.