
नवादा| केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में सभी 40 सीटों पर जीतेगी और इसके बाद बिहार की सरकार खुद गिर जाएगी.
श्री शाह ने रविवार को नवादा के हिसुआ इंटर स्कूल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव के बाद बिहार की सरकार अपने भार से खुद गिर जाएगी और भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसके चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में स्वार्थ की सरकार है. नीतीश कुमार को पीएम बनना है और लालू प्रसाद के बेटे को सीएम बनना है. उन्होंने कहा, “ लालच देखिए कि लालू के बेटे ने नीतीश कुमार को क्या नहीं कहा, फिर भी नीतीश कुमार पीएम बनाने की लालच में साथ हो गए. लेकिन नीतीश कुमार को नहीं पता कि पीएम की कोई वेकेंसी नही है. नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया है. ”
श्री शाह ने कहा कि सासाराम में जाना था लेकिन वहां गोलियां चल रही है. लेकिन वहां नही जा पाया. लेकिन वहां अगले कार्यक्रम में जरूर जाएंगे. बिहारशरीफ में हिंसा है. लोग परेशान हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के राज्यपाल से मिला तब ललन सिंह बुरा मान गए. लेकिन मैं देश का गृह मंत्री हूं, बिहार इससे अलग नही है.
अमित शाह ने संबोधित करने के पहले लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सम्राट अशोक की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरीय नेता मौजूद थे
2024 के बाद खुद गिरेगी बिहार की सरकार : अमित शाह