
अमिताभ बच्चन जो कुछ समय से प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे, एक शूटिंग सीक्वेंस के दौरान उन्होंने अपने आपको घायल कर लिया है. अपने संडे ब्लॉग में उन्होंने खुद इस घटना की जानकारी दी है. हैदराबद में चल रही इसकी शूटिंग में अमिताभ के पसली की हड्डी टूट गई और दाईं पसली की मांसपेशी फट गई.
अमिताभ लिखते हैं “यह बताने की जरूरत है…छुपाने की नहीं.…हैदराबद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के एक एक्शन शॉट के दौरान मैं घायल हो गया हूँ. मेरे पसली की हड्डी टूट गई और दाईं पसली की मांसपेशी फट गई. शूट को कैंसिल करना पड़ा. हैदराबद के ऐआईजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने सिटी स्कैन किया और अब मैं घर वापस आ गया हूँ. स्ट्रैपिंग की गई है और आराम करने की सलाह दी गई है. चलने-फिरने और साँस लेने में दर्द होता है. नॉर्मल होने में कुछ हफ्ते लग जाएंगे. दर्द के लिए दवाईयाँ लिखकर दी गईं हैं.”
वह आगे लिखते हैं “जब तक सब ठीक नहीं हो जाता तब तक के लिए सारें काम स्थगित कर दिए गए हैं. मैं जलसा में आराम कर रहा हूँ और जरूरी कार्यों के लिए ही हरकत कर रहा हूँ. हाँ आराम ही कर रहा हूँ और ज़्यादातर लेटा ही रहता हूँ.”
संडे दर्शन के लिए अमिताभ ने कहा “बहुत दिक्कत होगी या यूँ कहूँ कि आज शाम मैं आप सबसे जलसा के गेट पर अपने शुभचिंतकों से आकर नहीं मिल पाऊँगा. तो आप लोग मत आइएगा. और जितना हो सके उतना इस बात को लोगों को बता दीजिए जो आने का प्लान कर रहे हैं. बाकी सब ठीक है.”
अमिताभ आखिरी बार फ़िल्म ‘उँचाई’ में अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोंगप्पा के साथ सूरज बड़जातिया के निर्देशन में दिखाई दिए थे. इसमें परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में थीं. दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया खासकर सारें मेल एक्टर्स की बॉन्डिंग. इस फिल्म से सूरज ने 6 साल बाद निर्देशन में वापसी की.
फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट