
मुंबई. मैं हूँ ना, विवाह, इश्क़ विश्क़ इत्यादि फिल्म्स में फीमेल लीड का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस अमृता राव की हालही में रिलीज हुई किताब ‘कपल ऑफ थिंग्स’ जो अमृता और उनके पति आरजे अनमोल द्वारा सह-लिखित है में अमृता ने सलमान खान की फिल्म वांटेड के बारे में एक घटना शेयर की है. जो उनके पूर्व मैनेजर से संबंधित है. इस घटना के पहले ही अमृता और उनके मैनेजर का अलगाव हो चुका था.
अमृता लिखती हैं ‘कुछ महीनों बाद मैं हैदराबाद में एक तेलुगु फिल्म के लिए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ शूट कर रही थी. एक शाम शूटिंग से वापस लौटने के बाद मैं अपने होटल ताज बंजारा की लॉबी में थी कि एक प्रोडक्शन लड़के से मिली जो बोनी कपूर जी के साथ काम करते हैं.’
उसने मुझसे कहा ‘ओह हाय अमृता कैसी हो? अगर आपके पास डेट्स होती तो अभी आप हमारे लिए सलमान खान के साथ वांटेड में काम कर रहे होते.’ मैंने आश्चर्यचकित ढंग से उसकी तरफ देखा और कहा ‘मुझे कब वांटेड के लिए संपर्क किया गया?’
उस प्रोडक्शन लड़के ने कहा ‘हाँ, आपसे जरूर संपर्क किया गया था, मैंने आपके मैनेजर को कॉल किया था और उन्होंने कहा कि आपकी डेट्स मैच होना नामुमकिन है.’ अमृता आगे लिखती हैं ‘मेरा दिल टूट चुका था और मैं पूरी तरह से चूर-चूर हो गई थी. उसने मुझे कभी भी इतने बड़े ऑफर के बारे में सूचित नहीं किया. अगर मुझे इसके बारे में पता होता तो मैं ज़रूर अपनी डेट्स में फेर-बदल करती. लेकिन मेरे पूर्व मैनेजर ने हमारे अलगाव को अपनी सफलता में लेने के बजाय मुझे इतना बड़ा धोखा देने का फैसला किया.’
पिछले महीने दीपिका पादुकोण और रामवीर सिंह ने अमृता और आरजे अनमोल की ‘कपल ऑफ थिंग्स’ को लॉन्च किया, जिसकी बहुत सारी मज़ेदार फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. अमृता आखिरी बार ‘ठाकरे’ फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थी. वही सलमान खान बहुत जल्द ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ दिखाई देंगे, जो 21 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है.
अमृता राव होने वाली थी ‘वांटेड’ का हिस्सा, बताया कि कैसे उनके मैनेजर ने लिया बदला,