Tuesday , 28 March 2023

आनंद कुमार ने यूजीसी परीक्षा में जिले का नाम किया रोशन

रिपोर्ट / जितेन्द्र कुमार

बस्ती (उत्तर प्रदेश). जनपद के रहने वाले प्रोफेसर डॉ राजेंद्र बौद्ध विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती के सुपुत्र आनंद कुमार ने नेट परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करते हुए मां बाप के अरमानों को बुलंदियों पर पहुंचा दिए कहते हैं शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वही दहाड़ेगा आनंद कुमार के पिता राजेंद्र बौद्ध जिन्होंने गरीबी हालात पर अपने मां-बाप के अरमानों को बुलंदियों पर पहुंचाया था पढ़ाई के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने के बाद शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गई और आज प्रोफेसर डॉ राजेंद्र बौद्ध एपीएन पीजी डिग्री कॉलेज में विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र के रूप हैं आनंद कुमार माताजी शीला बौद्ध वरिष्ठ स्टाफ नर्स कैली हॉस्पिटल मे कार्यत है मां बाप का सपना साकार किया होनहार सुपुत्र आनंद कुमार ने जीएसवीएम कानपुर कॉलेज में अब करेंगे डॉक्टर की पढ़ाई एमबीबीएस बनकर करेंगे जनता की सेवा लोगों का बधाइयां देने के लिए तांता लगा रहा कि आनंद कुमार ने मां-बाप के सपने को साकार किया है.

आनंद कुमार ने यूजीसी परीक्षा में जिले का नाम किया रोशन