Friday , 24 March 2023

प्रवासी मजदूरों को लेकर उड़ाए जा रहे अफवाहों से भाजपा विरोधी गठबंधन कमजोर नहीं होगाः स्टलिन

चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहे जितनी भी अफवाह राज्य में उत्तरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को लेकर उड़ा ले राष्ट्रीय स्तर पर उसके खिलाफ खड़ा हो रहा गठबंधन किसी तरह से कमजोर नहीं होगा.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी स्टालवार पी. मनिक्कम के शताब्दी समारोह में भाग लेते हुए यहां श्री स्टालिन ने जोर देकर कहा,“ जो लोग बिहार के प्रवासी मजदूरों के मामले को हवा देकर राजनीतिक बढ़त हासिल करना चाहते हैं उन्हें साफ संदेश है कि वह चाहे जितना जोर लगा लें उनके खिलाफ बन रहा गठबंधन कमजोर नहीं होने वाला.
साथ ही उन्होंने प्रवासी मजदूरों को भी संदेश देते हुए कहा कि जो कोई भी राज्य में कानून -व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उससे सख्ती से निपटा जायेगा. श्री स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अपने बिहार समकक्ष नीतीश कुमार से बात की और उन्हें तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के सभी प्रवासी कामगारों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

प्रवासी मजदूरों को लेकर उड़ाए जा रहे अफवाहों से भाजपा विरोधी गठबंधन कमजोर नहीं होगाः स्टलिन