Monday , 20 March 2023

मुंबई की सड़क पर स्कूटी चलाते नजर आए कोहली, पीछे बैठीं दिखी अनुष्का शर्मा।

मुंबई:- विराट और अनुष्का मुंबई की सड़कों पर स्कूटी राइड के लिए निकले. इस राइड का वीडियो अब सामने आया है. विराट और अनुष्का दोनों ने हेलमेट पहना था, अनुष्का हाथ में छतरी लिए हुए थीं. फिर भी लोग दोनों को पहचान गए.

जून में मालद्वीव में छुट्टियां मना रहे थे अनुष्का

यह कपल जून महीने में मालद्वीव में छुट्टियां मनाने गया था. दोनों ने बीच की फोटो शेयर की थी. तब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की मेजबानी कर रही थी.

एशिया कप से वापसी कर सकते हैं विराट

कोहली इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. वे वर्तमान में जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वे अब एशिया कप से वापसी कर सकते हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है. भारत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर सकता है. एशिया कप 27 अगस्त से UAE में शुरू हो रहा है. कोहली मुंबई में अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं.

लंबे समय से शतक का इंतजार

फैंस को कोहली के शतक का इंतजार है. उन्होंने 2019 में आखिरी शतक जड़ा था. उसके बाद से उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है. उनकी फॉर्म को लेकर तमाम सवाल भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को उनके जल्द फॉर्म में वापसी की पूरी उम्मीद है.

मुंबई की सड़क पर स्कूटी चलाते नजर आए कोहली, पीछे बैठीं दिखी अनुष्का शर्मा.