मऊ. उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के लिये मंगलवार को हुये उपचुनाव में 50.3 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. मतगणना आठ सितंबर को होगी. मतदान शुरू होने पर जगह-जगह समाजवादी पार्टी द्वारा अपने मतदाताओं को रोके जाने व अन्य तरह की सूचनायें वायरल की जाती रही. वहीं सपा के तमाम नेता भी ट्वीट इत्यादि करते रहे. हालांकि बाद में दोपहर बाद से सब कुछ शांत हो गया.
घोसी में एनडीए के टिकट पर दारा सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर बताया जा रहा है. फिलहाल 8 सितंबर को नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि यह सीट किसके खाते में गई.