Tuesday , 21 March 2023

चुनावी गतिविधियों के बीच गुजरात में क्राइम की दस्तक, कांग्रेस विधायक पर हमला

वलसाड़ (गुजरात). चुनावी सरगर्मियों के बीच गुजरात में अपराधों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस बीच वलसाड़ में कांग्रेस विधायक पर हमले का मामला प्रकाश में आया है. मीडिया खबरों के मुताबिक वलसाड के धरमपुर गए कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया, साथ ही उनकी गाड़ी पर भी पथराव कर किया जिससे उनकी आंख पर काफी चोट आई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधायक पर हमला किया है. अनंत पटेल दक्षिण गुजरात में वांसदा के कांग्रेस के विधायक हैं. वे पार–नर्मदा ताप्ती रिवर लिंक प्रोजेक्ट के विरोध के बाद चर्चा में आए थे.
इस हमले के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘गुजरात में पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे MLA अनंत पटेलजी पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है. यह BJP सरकार की बौखलाहट है. कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा.’

गुजरात के दलित नेता और वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवानी पर 13 सितंबर को अहमदाबाद में जनसभा के दौरान हमला हो गया था, तब मेवानी की ओर से दावा किया गया था कि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा के करीबी द्वारा ये हमला किया गया. इस जनसभा में कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग के गुजरात चेयरमैन हितेंद्र पिथाड़िया भी मौजूद थे.

चुनावी गतिविधियों के बीच गुजरात में क्राइम की दस्तक, कांग्रेस विधायक पर हमला