
बस्ती उत्तर प्रदेश:- जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र की एक 5 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. पीडित बालिका की मां ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार की देर शाम गांव के मिट्ठू लाल उनकी 5 वर्षीया बेटी को टॉफी देने के बहाने बुलाया.
वह उसे फुसलाकर घर के बगल ले गया जहां दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बालिका द्वारा शोर मचाने पर वह खुद वहां पहुंची तब तक युवक भाग गया. वही घटनास्थल का क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश तिवारी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण भी किया गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है. आरोपी के विरूद्ध धारा 371, 511 आईपीसी एवं 5एम. 6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
5 साल की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास मुकदमा दर्ज