
राजकुमार गौतम/बस्ती. जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भारतीय स्टेट बैंक की शाखा दुबौला में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर चोरी करने की कोशिश की लेकिन अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी यह कोशिश नाकाम रही है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर दाखिल हुए चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन वह बैंक से कुछ ले नहीं जा सके हैं. सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि अपराधी रविवार की रात 10:00 बजे बैंक में घुसा था, जिसकी फोटो सीसीटीवी कैमरे में आई है लेकिन रात होेने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीओ कलवारी विनय चौहान, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र पटेल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे है. बैंक में लगे सीसीटीवी सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सूक्ष्मता से खंगाला जा रहा है. भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर मनीष उप्पल भी मौके पर पहुंचे हैं. कैश का मिलान कराया जा रहा है. इस बीच पता चला है कि बैंक के प्रबंधक और कैशियर अवकाश पर हैं. बैंक के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मौजूदा बैंक स्टाफ से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
शुरुआती जानकारी में चोर स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए हैं तथा चोरी नही हुई है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला, डॉग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमें मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही जिले के कप्तानगंज कस्बे के सर्विस रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम को भी शातिर चोरों ने मंगलवार 10/01/2023 की सुबह चोरों ने गैस कटर से काटकर एटीएम मशीन उठा ले गए. इसमें चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपए व कुछ अन्य उपकरण उठा ले गए. पुलिस के मशक्कत के बाद अपराधी पकड़े गए.
एसबीआई दुबौला चौराहा में सेंध काटकर चोरी की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस