
अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ जो पिछले साल रिलीज हुई थी, उसने बॉक्स-ऑफिस पर तो पैसा कमाया लेकिन लोगों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसके दूसरे और तीसरे पार्ट की लेखनी में अब टीम जोरो सोरो से लग गई है. फिल्म को मिली हुई सबसे बड़ी आलोचना इसके डायलॉग थे, जिसके ऊपर काफी मीम भी बने.
अब हालही में एक इंटरव्यू में अयान ने कहा ‘हम ब्रह्मास्त्र 2 और 3 साथ में बनाएँगे. सच्चाई यह है कि हम इसको लिखने में अधिक समय लेंगे. मुझे पता है कि फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा प्रत्याक्ष है. लोग चाहते हैं कि इसका दूसरा पार्ट आये. पर पहले हम इसको बिना किसी समझौता किये अच्छी तरह से लिखेंगे. मुझे लगता है कि अभी ब्रह्मास्त्र 2 को बड़े पर्दे पर आने में 3 साल लगेंगे.’
ब्रह्मास्त्र के डायलॉग को लेकर अयान ने कहा ‘हमें मिश्रित प्रतिक्रिया अवश्य मिली. हमने फिर भी अच्छी कमाई की. बहुत सारे लोगों ने हमारी फिल्म को अपनाया. स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह फिल्म शायद 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. पर फिर भी मुझे स्पष्ट रूप से उसके (डायलॉग) लिए आलोचना सुनने को मिलती है.
फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया मुख्य किरदारों में थे. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स और स्टार स्टूडियोज ने मिलकर बनाई थी. फिल्म ने 431 करोड़ रुपये का बिज़नेस बॉक्स-ऑफिस पर किया. दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने फिल्म के वीएफएक्स की बहुत तारीफ की.
अयान मुखर्जी ने कहा 3 साल बाद ब्रह्मास्त्र 2 होगी बिग स्क्रीन पर रिलीज