Sunday , 2 April 2023

बाबा भारीनाथ धर्मशाला समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

बस्ती उत्तर प्रदेश:- सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होने पर भारतवर्ष में मकर संक्रांति हर्षोल्लास से मनाई जाती है मकर संक्रांति के दिन से ही दिन के उजालों की वृद्धि होने लगती है इसी क्रम में बाबा भारीनाथ धर्मशाला समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर भारीनाथ शिव मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रमों में सुबह श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ हुआ, तदुपरांत विद्वानों का सम्मान, सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया. सहभोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतीश पांडेय ने जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया उन्होंने धर्मशाला समिति भवन के ऊपर सत्संग भवन के निर्माण की घोषणा की. विधायक कप्तानगंज के वर्तमान विधायक कविंद्र चौधरी ने मंदिर परिसर के विकास के लिए हर संभव मदत का आश्वासन दिया. वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गौर जटाशंकर शुक्ल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौर महेश सिंह, दिग्विजय सिंह राणा, राजकुमार पाण्डेय, नागेंद्र सिंह सिंकू, लालमणि निषाद आदि लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. सुभाष शुक्ल, साचेन्द्र कुमार नागेश्वर मिश्र, अमरदीप शुक्ला,बलराम यादव, महेंद्र सिंह, शिवम अग्रहरि, बब्बू मिश्र, गोविंद चौहान, अनिल यादव,भोलू सिंह अनीश त्रिपाठी राम गरीब निषाद, कमलेश मिश्र, उपेंद्र दुबे,मनोज मिश्र, वीरेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.

बाबा भारीनाथ धर्मशाला समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ