बंगलादेश ने ब्रिक्स में शामिल होने का किया अनुरोध

ढाका. बंगलादेश ने औपचारिक रूप से ब्रिक्स में शामिल होने का अनुरोध किया है, जो पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का संक्षिप्त नाम है. यहां की स्थानीय मीडिया द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक गत बुधवार को जिनेवा में बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के बीच बैठक के बाद अनुरोध किया गया था.

 

बंगलादेश ने ब्रिक्स में शामिल होने का किया अनुरोध . .